scorecardresearch
 

Israel Hamas Conflict: 'हम फिलिस्तीन के...', इजरायल-हमास की जंग पर संयुक्त राष्ट्र में बोला पाकिस्तान

Israel Hamas Conflict: संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थाई प्रतिनिधि जमान मेहदी ने हमास के साथ इजरायल के संघर्ष को लेकर ईरान को फटकार लगाई है. मेहदी ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचसी) के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि यह युद्ध का तथाकथित घोषणापत्र और आम नागरिकों और उनकी संपत्तियों पर हमले परेशान करने वाले हैं. हम ऐसी स्थिति में इंसानी जान की सुरक्षा को लेकर चिंतित है.

Advertisement
X
यूएन में पाकिस्तान के स्थाई प्रतिनिधि जमान मेहदी
यूएन में पाकिस्तान के स्थाई प्रतिनिधि जमान मेहदी

Israel Hamas Conflict: इजरायल और हमास युद्ध ने दुनिया के सामने एक और बड़े संकट को ला खड़ा किया है. हमास के हमले के बाद अब इजरायल ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. इजरायली सेना ने गाजा पट्टी को बमों से पाट दिया है. ऐसे में इजरायल ने हमास के खिलाफ 'ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स' शुरू किया है. अब पाकिस्तान ने इस युद्ध पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थाई प्रतिनिधि जमान मेहदी ने हमास के साथ इजरायल के संघर्ष को लेकर ईरान को फटकार लगाई है. मेहदी ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचसी) के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि यह युद्ध का तथाकथित घोषणापत्र और आम नागरिकों और उनकी संपत्तियों पर हमले परेशान करने वाले हैं. हम ऐसी स्थिति में इंसानी जान की सुरक्षा को लेकर चिंतित है.

मेहदी ने कहा कि हम इस जंग में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित निर्दोष लोगों की मौतों पर एक मिनट का मौन रखने का आग्रह करते हैं. यह मौका फिलिस्तीनी क्षेत्र पर दशकों के कब्जे के पीड़ितों को याद करने का भी समय है. 

ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: हमास को मिटाने के लिए इजरायल का Triple Attack, कहा- पानी नहीं मांग पाएगा!

जमान मेहदी ने फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए कहा कि मौजूदा संघर्ष सात दशकों के अवैध कब्जे, आक्रामकता और अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के निरादर की याद दिलाता है. इसके साथ ही उन्होंने इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के समाधान के लिए टू स्टेट सॉल्यूशन को लागू करने का अनुरोध किया. 

Advertisement

बता दें कि इजरायल पर हमास के हमले के बाद से इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी थी. 

बता दें कि शनिवार सुबह फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से रॉकेट हमलों की झड़ी लगा दी थी. ये हमले इजरायल पर किए गए थे. हमास ने हमलों की जिम्मेदारी ली और इसे इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया. हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे थे. इतना ही नहीं, इजरायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया. इसके अलावा, इजरायल के पांच सैनिकों का अपहरण कर लिया. हमलों में करीब 5 की मौत हुई है और 100 से ज्यादा घायल हुए हैं. इसके जवाब में इजरायल ने भी मोर्चा संभाल लिया है.

 ये भी पढ़ें: हमास की खूंखार ब्रिगेड 'अल कासिम' की खौफनाक दास्तान, जिसने इजरायल को दहला दिया

इस बीच, इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा कि हम युद्ध में उतर गए हैं. ये कोई ऑपरेशन नहीं है. हमास ने इजरायल और उसके नागरिकों के खिलाफ जानलेवा हमला किया है. मैंने सबसे पहले घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों की बस्तियों को साफ करने का आदेश दिया है. इसके अलावा, बड़े पैमाने पर हथियार जुटाने के लिए कहा है. दुश्मन को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसके बारे में उसने कभी नहीं सोचा होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement